लोकसभा चुनाव को लेकर इंदौर में तैयारी, विधानसभा-1 में BJP ने दम दिखाया
लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर इंदौर नगरीय प्रशासन मंत्री एवं क्षेत्र 1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में क्षेत्र के वार्ड 11 में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जिसकी अगुवाई पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने की है।
पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी है की, आने वाले वर्षो मे भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा और मोदी जी की गारंटी मतलब वादा पूरा होने की गारंटी, मोदी जी के नेतृत्व मे अयोध्या मे प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर भी बना और कश्मीर से धारा 370 भी हटी.
सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कहा की, भाजपा राज मे भागीरथपुरा के क्षेत्रवासियों को MR-4 सड़क मिली जिससे की पूरे क्षेत्र का माहौल ही बदल गया. कैलाश जी और हम मिलकर जल्द ही क्षेत्र मे दो रेल्वे ओवर ब्रिज भी दिलवाने जा रहे है, दोनों का निर्माण कार्य भी जारी हो चुका है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन, संजय शुक्ला, पार्षद कमल वाघेला भाजपा पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बंधु मौजूद थे।