MP News: ग्वालियर में पीएम मोदी के ग्रेंड वेलकम की तैयारी, दिल खोलकर स्वागत करेंगे सिंधिया
इन दिनों महाराज यानि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती नजदिकी सियासत में जमकर सुर्खियां बटोर रही है, वहीं अब पीएम मोदी आगामी 21 अक्टूबर को सिंधिया स्कूल के 125 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने ग्वालियर आ रहे हैं, जहां पीएम मोदी के ग्वालियर आगमन से उत्साहित ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल खोलकर उनका वेलकम करने की तैयारी की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्वालियर दौरे को लेकर तैयारियों का सिलसिला तेज हो चला है, जहां अब महाराज यानि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पीएम मोदी के ग्रेंड वेलकम की तैयारी में जुटे नजर आए रहे हैं, वहीं पीएम मोदी के ग्वालियर दौरे को लेकर उत्साहित महाराज सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, पीएम मोदी अपने व्यस्ततम शेड्यूल में समय निकालकर आ रहे हैं हम उनके कृतज्ञ आभारी हैं, केवल संस्था नहीं, पूरा ग्वालियर स्वागत के लिए उत्साहित है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो चुनावी हलचल के बीच पीएम मोदी का ग्वालियर दौरा कई मायनों में बेहद खास है, जहां अब ग्वालियर भी पीएम मोदी के जोरदार स्वागत के लिए तैयार है.