Indore में बे-मौसम बरसे बदरा, जमकर हुए बारिश, ओले गिरेंगे

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार की देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया, जहां शहर के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश का सिलसिला देखने मिला। अचानक हुई तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित नजर आया, जहां वाहन चालकों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर, अचानक हुई बारिश के बीच कई इलाकों में बिजली गुल होने की सूचना भी मिलती रही।
अचानक बदले मौसम के मिजाज के चलते लोग परेशान नजर आए, जहां हर कोई बे-मौसम बारिश से बचने के लिए स्थान तलाशता रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है, जहां 15 अप्रैल तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।
मध्य प्रदेश के मौसमी परिवर्तन देखने मिला है, जहां प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार आंधी और बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में खरगोन और खंडवा के आसपास लगातार हो रही बारिश के चलते मक्का की फसल प्रभावित हुई है। लगातार आंधी चलने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं।