कैलाश विजयवर्गीय के निशाने पर आए नकुलनाथ, बोले- लोकतंत्र को नोटतंत्र से खरीद रहे

MP में लोकसभा चुनाव के बीच अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, जहां कैबिनेट मंत्री और छिंदवाड़ा के लिए कलस्टर प्रभारी बनाए गए कैलाश विजयवर्गीय ने नकुलनाथ पर बड़ा आरोप लगाते हुए लोकतंत्र को नोटतंत्र से खरीदने की बात कही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जहां कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में हुंकार भरी, तो वहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नकुलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है, विजयवर्गीय ने नकुलनाथ और कांग्रेस नेताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि, नकुलनाथ लोकतंत्र को नोटतंत्र से खरीदना चाहते हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में लोकसभा चुनाव के बीच अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, जहां कैबिनेट मंत्री और छिंदवाड़ा के लिए कलस्टर प्रभारी बनाए गए कैलाश विजयवर्गीय ने नकुलनाथ पर बड़ा आरोप लगाते हुए लोकतंत्र को नोटतंत्र से खरीदने की बात कही है.