राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, राजवाड़ा पर दिपोत्सव के साथ आतिशबाजी हुई
अयोध्या में राम लला अपने भव्य मंदिर में स्थापित हो चुके हैं. इसी को लेकर भव्य राम महोत्सव मनाया जा रहा है, जहां इंदौर की हदय स्थली राजवाड़ा पर देर शाम दिपोत्सव के साथ ही आतिशबाजी की गई. देखिए ये खास रिपोर्ट।
अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। इस पावन अवसर पर देशभर में अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए. वहीं धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में राजवाड़ा पर देर शाम दिपोत्सव मनाते हुए जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान विधायक गोलू शुक्ला, सुमित मिश्रा और यश शुक्ला समेत तमाम शहरवासी मौजूद रहे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो अयोध्या में राम लला अपने भव्य मंदिर में स्थापित हो चुके हैं. इसी को लेकर भव्य राम महोत्सव मनाया जा रहा है, जहां इंदौर की हदय स्थली राजवाड़ा पर देर शाम दिपोत्सव के साथ ही आतिशबाजी की गई.