BJP कार्यकर्ता के घर पहुंचकर शिवराज ने दी श्रद्धांजलि, परिवार के लोगों से की मुलाकात!
मध्यप्रदेश में भले ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सीएम ना बनाया गया हो, लेकिन पूर्व सीएम शिवराज प्रदेश भरा में अपनी सक्रियता से सुर्खियां बटोर रहे हैं, उसी कड़ी में अब वहां गुलाबगंज तहसील के मुंगवारा पहुंचे, जहां उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले में चला रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने विदिशा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम वन पहुंचकर यात्रा में भाग लिया।
वहीं इस दौरान शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री नहीं बनने पर हृदय घात से निधन होने वाले भाजपा कार्यकर्ता सीताराम कुशवाहा के परिवार से मुलाकात की, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं पीड़ित परिवार के घर जाकर परिवार के सदस्यों से मिले , एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
वहीं इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव, विदिशा विधायक मुकेश टंडन एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे।