एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: आंधी-तूफान से फसल बर्बाद, किसान परेशान, मुआवजे का इंतजार
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम परिवर्तन देखने मिला है, जहां प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार आंधी-तूफान, और बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं लगातार आंधी-तूफान और बारिश के चलते किसान की फसल को नुकसान पहुंचा है, जहां गेहूं की कटाई के बाद अचानक बदले मौसम परिवर्तन के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है।
मध्य प्रदेश के जिन जिलों में लगातार मौसम बिगड़ने के चलते आंधी और बारिश का दौर देखने मिल रहा है, उनमें उज्जैन, देवास, इंदौर, खरगोन खंडवा और झाबुआ जैसे जिले शामिल हैं। वहीं आने वाले कुछ दिनों तक मौसम विभाग में इसी तरह का मौसम प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बने रहने की संभावना जताई है।