एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore महापौर ने निमाड़ की संभाली कमान, इन जिलों में किया प्रचार-प्रसार
लोकसभा चुनाव के लिए BJP तैयारी नजर आ रही है, मालवा-निमाड़ में BJP की जीत का परचम लहराने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मैदान संभाल लिया है.
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव इन दिनों निमाड़ अंचल की अलग-अलग लोकसभा सीटों पर पहुंचकर प्रचार-प्रचार करते नजर आ रहे हैं, जहां इन दिनों वे बुरहानपुर और खंडवा समेत अलग-अलग जिलों में बैठक लेते दिखाई दे रहे हैं. महापौर पुष्यमित्र भार्गव का अलग-अलग जिलों के साथ ही इंदौर पर भी खास फोकस है, यही कारण है की वे अलग-अलग जिलों के साथ-साथ इंदौर के अलग-अलग वार्डों में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहे हैं. बहरहाल, महापौर पुष्यमित्र भार्गव की मेहनत लोकसभा चुनाव में कितनी रंग लाती है. ये आने वाला वक्त बताएगा।