Bhopal में NSUI का प्रदर्शन, इन मांगों के लिए संभाला मैदान

राजधानी भोपाल में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी एवं पटवारी नियुक्ति प्रक्रिया को क्लीन चिट दिए जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मुख्यमंत्री निवास तक मशाल जुलूस लेकर जाना चाहते थे, परंतु पुलिस-प्रशासन द्वारा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रेड क्रास चौराहा पर बैरिकेटिंग लगा कर रोक दिया गया।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि, जिस प्रकार से प्रदेश में बोरजगारी बढ़ रही है सरकार नए रोजगार उपलब्ध कराने में असमर्थ है, और छात्रों एवं युवाओं के आंदोलनों के बाद यदि कभी कोई भर्ती अथवा वेकेंसी निकाली भी जाती है तो वह भ्रष्टाचार एवं घोटालों की भेंट चढ़ जाती है। जिस प्रकार से पटवारी नियुक्ति प्रक्रिया को क्लीन चिट राज्य सरकार द्वारा दी गई है, उससे प्रदेश के लाखो युवाओं में निराशा का भाव है, जिस तरह से पटवारी चयन परीक्षा में खुला घोटाला सामने आया था चनायित उम्मीदवार मध्य प्रदेश की राजधानी भी नहीं बता पा रहे थे, उसके बाद भी चयन प्रक्रिया को क्लीन चिट दी गई है, जिसके विरोध में एनएसयूआई ने मशाल जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री से पुनः जांच करवाने की मांग की है।