UP के CM योगी आदित्यनाथ का MP दौरा, शिवाजी प्रतिमा पर होगा शिवराज्यभिषेक दिवस कार्यक्रम
इंदौर में आगामी 13 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है, जहां योगी आदित्यनाथ अहिल्या उत्सव में शामिल होंगे। इसी के साथ योगी आदित्यनाथ शिवाजी प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां का सिलसिला शुरू हो चुका है, जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत जनप्रतिनिधियों ने शिवाजी प्रतिमा स्थल का दौरा किया है।
13 सितंबर को योगी आदित्यनाथ इंदौर आकर अहिल्या उत्सव के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यहां से वे नाथ मंदिर जाएंगे। वहीं इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ इंदौर में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शहर के शिवाजी वाटिका स्थित शिवाजी प्रतिमा का लोकार्पण और धर्मध्वजा रोहन करने पर सहमति प्रदान कर दी गई है। कार्यक्रम को लेकर नगर निगम द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जनप्रतिनिधियों के साथ शिवाजी प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया, साथ ही अधिकारियों का आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350 वीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां का सिलसिला शुरू हो चुका है।