Indore महोत्सव मेले में रोबोटिक एनिमल पार्क की धूम, स्कूली बच्चों की बना पहली पसंद।
प्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से मशहूर इंदौर में इन दिनों इन्दौर महोत्सव मेले की धूम देखने को मिला रही है, जहां लालबाग ग्राउंड पर आयोजित यह मेला शहर वासियों की पहली पसंद बना हुआ है, जिसमें स्कूली बच्चे रोबोटिक एनिमल पार्क का दीदार कर मेले का लुफ्त उठाते दिखाई दे रहे हैं।
इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में इस समय देर रात तक रौनक दिखाई पड़ रही है, क्योंकि यहां पर इंदौर महोत्सव मेले का आयोजन लालबाग ग्राउंड पर किया जा रहा है। आयोजन में रोबोटिक एनिमल पार्क व रंगारंग लाइटों से सुसज्जित झूले, ब्रेक डांस, बच्चों की ट्रेन के साथ स्वादिष्ट व्यंजन के साथ खरीदारी के लिए आकर्षक सामानों के स्टॉल लगे हैं, वहीं गरीब बस्ती के बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए हर साल की तरह इस साल भी पिंटू लश्करी की और से इन बच्चों को मेले का दीदार कराया गया।
इस मेले का दीदार करने पहुंचे बच्चों को रोबोटिक एनिमल पार्क बेहद पसंद आया, जिसे देखकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा,शहर के पश्चिमी भाग में लगा इंदौर महोत्सव मेला बेहद ही आकर्षण का केंद्र साबित हो रहा है, जिसका दीदार करने के लिए इन दोनों को 1 जनवरी तक का मौका दिया गया है ।