Makar Sankranti पर MLA रमेश मेंदोला का अलग अंदाज, आसमान में ऊंची उड़ी पतंग
मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहरवासियों ने पतंगबाजी, गिल्ली डंडा और सितोलिया जैसे पारंपरिक खेलों का आनंद लिया, जहां अबकी बार मकर संक्रांति पर दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला का अलग अंदाज देखने मिला. दादा दयालु ने पतंग को ऊंची उड़ान देते हुए आसमान तक पहुंचाया, तो वहीं सितोलिया और गिल्ली डंडा जैसे पारंपरिक खेलों में हाथ आजमाया. इस दौरान दादा दयालु के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी मेंबर जीतू यादव, बीजेपी नेता हरिनारायण यादव, चंदू राव शिंदे समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में मकर संक्रांति का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया, जहां दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला का अलग अंदाज देखने मिला, दादा दयालु ने पतंग को आसमान में पहुंचाया, साथ ही सिलोतिया और गिल्ली डंडा जैसे पारंपरिक खेलों में दम दिखाया.