Bhopal news: महापौर मालती राय ने मैदान संभाला, सफाई नहीं मिलने पर दरोगा को लगाई फटकार
राजधानी भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिए महापौर मालती राय ने मैदान संभाला है, जहां राय लगातार स्वच्छता को लेकर काम करती नजर आ रही हैं. वहीं जोन क्रमांक 20 वार्ड नंबर 6 पर महापौर मालती राय ने सफाई का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अव्यवस्था मिलने पर दरोगा को फटकार लगाई.
वार्ड नंबर 6 पर काफी हद तक कचरा मिलने पर महापौर मालती राय ने दारोगा नारायण तमोली को फटकार लगाई. वहीं अपर आयुक्त विनीत तिवारी को जोन 20 के अंतर्गत आने वाले दरोगा को चेंज करने के आदेश दिए. महापौर मालती राय ने कहा कि, तीन दिन का समय हम अधिकारियों को दे रहे हैं, अगर तीन दिन तक सफाई में सुधार नहीं आता है, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राजधानी भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिए महापौर मालती राय ने मैदान संभाला है, जहां राय लगातार स्वच्छता को लेकर काम करती नजर आ रही हैं. वहीं जोन क्रमांक 20 वार्ड नंबर 6 पर महापौर मालती राय ने सफाई का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अव्यवस्था मिलने पर दरोगा को फटकार लगाई.